चीन की धोखेबाजी की निंदा कर रही है पूरी दुनिया: गजेन्द्र सिंह शेखावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

जयपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है। उन्होंने कहा, चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है। यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छे राजनायिक सम्बन्धों का नतीजा है जिसके चलते पहले पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद के भी दाँत हमने खट्टे किये हैं। शेखावत ने कहा कि भारत की 139 करोड़ जनता चीन को जवाब दो मिनट में दे सकती है और लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार स्वयमेव चालू कर दिया है। शेखावत राजस्थान भाजपा के स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों (महापौर, उपमहापौर, सभापति, उपसभापति, पूर्व अध्यक्ष एवं समितियों के अध्यक्षों) से डिजिटल संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण व मुकाबला करने में पूरी दुनिया में अग्रणी स्थान कायम किया है जिससे इस महामारी का प्रकोप अन्य देशों के मुकाबले भारत में कम हुआ है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज