Nipah से मरने वाले के करीबियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2024

मलप्पुरम (केरल) । केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि निपाह से मरने वाले 14 वर्षीय लड़के के करीबी रिश्तेदारों और उसके सीधे संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निपाह प्रभावित के संपर्क सूची में उच्च जोखिम वाली श्रेणी में शामिल पांच लोगों सहित उन्नीस लोगों का परीक्षण किया गया और उनकी रिपोर्ट आज जारी की जाएगी। मलप्पुरम में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मंत्री जॉर्ज ने कहा कि यह राहत की बात है कि उनके करीबी रिश्तेदार और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का निपाह परीक्षण नेगेटिव आया है। 


गौरतलब है कि मल्लपुरम में ही निपाह के कारण किशोर की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगाए गए प्रतिबंध हालांकि जारी रहेंगे और उन्हें अभी नहीं हटाया जा सकता है। मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने और सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का आग्रह किया। स्वास्थ्य विभाग ने 406 लोगों की संपर्क सूची तैयार की है जिनमें से 194 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। 


निपाह संक्रमण के कारण उपचाराधीन मलप्पुरम निवासी 14 वर्षीय किशोर की रविवार सुबह मौत हो गई थी। मंत्री ने कहा, पुणे वायरोलॉजी संस्थान से एक चल प्रयोगशाला कोझिकोड पहुंच गई है और उसने काम करना शुरू कर दिया है...। चमगादड़ों पर निगरानी रखने के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की एक टीम जिले में पहुंच गई है और मंगलवार को विभिन्न स्थानों से चमगादड़ों के नमूने एकत्र करेगी। इस बीच सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए बीमारी के बारे में गलत सूचना देने वालों को चेतावनी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग