कुशीनगर में पकड़ा गया जाली नोटों का जखीरा प्रयागराज के मदरसे में छपा था

By संजय सक्सेना | Sep 25, 2024

लखनऊ। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोट प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे में छपे थे। कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस ने प्रयागराज के मदरसे से 1 लाख तीस हजार रूपये के नकली नोट बरामद किए थे। प्रयागराज में गिरफ्तार आरोपियों से मिले इनपुट के बाद ही कुशीनगर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की थी। तमकुहीराज इलाके के रहने वाले दो आरोपियों के संपर्क प्रयागराज के पकड़े गए आरोपियों में से थे। अब पुलिस इनके मोबाइल व सिमकार्ड से सिंडीकेट की जड़े तलाशेगी। फॉरेंसिक जांच के लिए मोबाइल व सिम भेजे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा के जिलाध्यक्ष कुशीनगर ने माना जाली नोट गैग के दो सरगना पार्टी के बड़े पदाधिकारी

गौरतलब है कि रविवार 22 सितंबर की शाम कुशीनगर के चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल टीम ने छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ा था । सूत्र बताते हैं कि, प्रयागराज में चार दिन पहले बिना मान्यता के चल रहे मदरसे मेुं पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस दौरान सामने आया कि रोजाना 20 हजार भारतीय नकली नोट की छपाई मदरसे में लगी मशीन में की जाती है। इसके लिए असली नोट से मिलता-जुलता कागज और स्याही का इस्तेमाल होता है। गिरोह का नेटवर्क कुशीनगर के साथ गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महाराजगंज और बस्ती समेत पूरे पूर्वांचल एवं बिहार प्रांत के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण बगहा और नेपाल तक फैला हुआ है।

प्रमुख खबरें

Redmi Watch 5 Lite भारत में लॉन्च, दमदार स्पेक्स वाली वॉच के जानें फीचर्स और कीमत

असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर CM हिमंता की बैठक, कहा- 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे

जब Thor की एंट्री पर भारतीय फैंस ने सिनेमा में लगाए थे जयकारे, नजारा देखकर हैरान रह गए थे Chris Hemsworth

iPhone 16 Pro यूजर्स को स्क्रीन को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही Apple इसे ठीक कर सकता है