असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर CM हिमंता की बैठक, कहा- 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे

By अभिनय आकाश | Sep 25, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर बैठक की अध्यक्षता की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज, हमने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन के संबंध में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के साथ बातचीत की है। आज, हमने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब सरमा समिति की सिफारिशों का विश्लेषण किया है, जिन्हें विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा सकता है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन सिफारिशों को बराक घाटी और साथ ही भारत के संविधान में 6 अनुसूची क्षेत्रों में उनकी सहमति के बिना लागू नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी नेचर लवर हैं, तो इन वाइल्डलाइफ सैन्चुरी को जरुर देखने जाएं, प्राकृतिक खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे

सीएम हिमंता ने कहा कि हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि वह 15 सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए AASU के साथ चर्चा करे जो केंद्र सरकार के दायरे में हैं। हम 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे। हम एक महीने के भीतर एक कार्य योजना तैयार करेंगे और 25 अक्टूबर को AASU के साथ बैठक का दूसरा चरण होगा। हम अगले साल 15 अप्रैल तक समिति की 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश की इन शानदार जगह को मानसून में जरूर करें एक्सप्लोर, देखने को मिलेंगे व्हाइट टाइगर

Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग, बदला गया रास्ता

CM सोरेन ने चूहों से की RSS की तुलना, कहा- बीजेपी वाले पैसा, हड़िया, शराब लेकर आएंगे, घुसने मत देना