नोटबंदी का सकारात्मक असर अप्रैल से दिखेगाः वित्त मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

नोटबंदी का सकारात्मक प्रभाव अप्रैल से बैंकिंग प्रणाली में नई नकदी डालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिखने लगेगा और इससे आगे चलकर उपभोग में इजाफा होगा। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने आज यह राय जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच वस्तु एवं सेवा कर में मतभेद के सभी मुद्दों पर आम सहमति बन रही है। इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक जुलाई से क्रियान्वयन में लाया जाना है।

 

दास ने कहा, ‘‘नोटबंदी का असर मुख्य रूप से उपभोग पर पड़ा है और यह अस्थायी है। अगली तिमाहियों से इसके दीर्घावधि और मध्यम अवधि के लाभ का नतीजे काफी सकारात्मक होंगे।’’ दास ने यहां आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन द्वारा भारत पर आर्थिक सर्वे जारी किए जाने के मौके पर कहा, ‘‘बैंकिंग प्रणाली में नई करेंसी डालने की प्रक्रिया जारी है। यह लगभग पूरी होने वाली है। तिमाही के दौरान उपभोग पर किसी तरह के प्रतिकूल असर का प्रभाव अगले साल तक नहीं खिंचेगा। अब यह पीछे छूट चुका है।’’ ओईसीडी ने चालू वित्त वर्ष के वृद्धि दर के अनुमान को नोटबंदी के प्रभाव की वजह से 7.4 से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल