द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री ने अरविंद केजरीवाल पर किया पलटवार, कही ये बात

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 26, 2022

द कश्मीर फाइल्स जबसे रिलीज हुई है तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है और इस पर हंगामा भी खूब हो रहा है। इस पर विवाद और हंगामे के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है, और 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बाकी के राज्यों में भी ऐसी मांग उठ रही है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। बीते दिनों दिल्ली की विधानसभा में भी द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का मुद्दा उठा तो अरविंद केजरीवाल ने भी इसका जवाब दिया।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। इसे यूट्यूब पर डाल दो फ्री है फ्री हो जाएगी। अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।


क्या कहा था केजरीवाल ने

बता दें विधानसभा में केजरीवाल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के मुद्दे पर कहा था कि इस फिल्म को टैक्स फ्री क्यों करवाना चाहते हो? यूट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री हो जाएगी। विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा। फिल्म अपने आप फ्री हो जाएगी। सारे लोग एक ही दिन में फिल्म देख लेंगे। अब विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वह स्टीवन स्पीलबर्ग कोई भी ऐसा कहने की हिम्मत करेंगे।


विवेक अग्निहोत्री ने बोली ये बात

अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्टपोस्ट से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा क्या उनके (केजरीवाल) द्वारा सच में ऐसी बात कही गई थी। उन्होंने कहा क्या मुझे उनकी बेतुकी बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए? क्या वह स्टीवन स्पीलबर्ग को इस तरह कहने की हिम्मत करेंगे? क्या वह उनसे कहेंगे कि SChindler's List फिल्म को यूट्यूब पर डाल दीजिए। मैं अपनी फिल्म की उनकी इस फिल्म से तुलना नहीं कर रहा हूं, मैं तो केवल एक जायज प्रश्न पूछ रहा हूं। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोग इस फिल्म को देख चुके हैं। उन्होंने आगे कहा वो उन 20 प्रोफेशनल गाली देने वाले राजनेताओं की बजाए फिल्म देखने वाली दो करोड़ लोगों पर अपना ध्यान देंगे।


बताते चलें कि द कश्मीर फाइल्स में 90 के दशक में घाटी में हुए पंडितों पर अत्याचार और वहां से उनके पलायन को दिखाया गया है। फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल