टारगेट किलिंग को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर प्रहार, सामने रखी 4 मांग, बोले- 1990 का दौर वापस आ गया

By अनुराग गुप्ता | Jun 05, 2022

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामलों में हुई वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है 1990 का दौर वापस आ गया है। एक 1990 का दौर था, जब सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित था और अभी सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर AAP का विरोध प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- 30 साल पुरानी हिंसा की तरफ लौटा कश्मीर 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए।

उन्होंने कहा कि आज हम 4 मांग रखते हैं। पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें। दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए। तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: टारगेट किलिंग से घबराए कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे अमन पसंद मुसलमान, कहा- कश्मीर छोड़कर नहीं जाएं, हम आपके साथ हैं

इसी बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है 1990 का दौर वापस आ गया है। एक 1990 का दौर था, जब सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित था और अभी सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित है। इनके पास कोई योजना नहीं है। जब कभी घाटी में कोई हत्या होती है तो मीडिया में आने लगता है कि गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। कितनी बैठक करोगे। अब एक्शन चाहिए।

उन्होंने कहा कि कश्मीर एक्शन मांगता है, भारत एक्शन मांगता है। योजना क्या है आप लोगों के पास, यह बताओ। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत हो गई, अब जमीन के ऊपर कुछ एक्शन करके दिखाओ।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा