जम्मू-कश्मीर में दो मजदूरों की हत्या में शामिल आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला जिले के चेरदारी में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर सीएम योगी का सख्त रुख, चलेगा देशद्रोह का केस

उन्होंने बताया कि आतंकवादी के शव के पास एक पिस्तौल, गोलियां और एक हथगोला मिला। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जावेद वानी के रूप में हुई है और वह कुलगाम जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया, ‘‘उसने (वानी ने) इस महीने की शुरुआत में वानपोह में बिहार के दो श्रमिकों की हत्या में आतंकवादी गुलजार की मदद की थी। गुलजार को सुरक्षा बलों ने 20 अक्टूबर को मार गिराया था।’’ कुमार ने दावा किया कि वानी बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने की फिराक में था।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी