जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना ने संयुक्त रूप से शनिवार को भद्रवाह के भलरा जंगल क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया।

नक्सली ठिकाने से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, छह गोलियां और एके असॉल्ट राइफल की 25 गोलियां बरामद की गईं। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह अभियान खुफिया सूचना के आधार परचलाया गया था।

इस बीच, किश्तवाड़ जिले के गुरिनाल, ठाठरी और छत्रू के जंगलों में भी पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने ऊपरी इलाकों में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी जिसके बाद यह अभियान बृहस्पतिवार को शुरू किया गया था।

प्रमुख खबरें

GT vs MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीता अपना पहला मुकाबला, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार

GT vs MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीता अपना पहला मुकाबला, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार

IPL 2025 DC vs SRH:केएल राहुल की वापसी तय, ऐसी हो सकती है दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

KKR के लिए खुशखबरी, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ फिट, शुरू किया अभ्यास

मनिका बत्रा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, वीडियो के जरिए बयां की दिल की बात