कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। मनिका बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन समय-समय पर वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। क्रिकेट प्रेमी भारत देश में फैंस मनिका बत्रा को खूब पसंद करते हैं और उनकी हर एक पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर मनिका बत्रा के 700K फॉलोअर्स हैं, फैन फॉलोइंग से साफ जाहिर होता है कि फैंस उनसे कितना लगाव रखते हैं। पिछले कुछ दिनों से मनिका बत्रा अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर सैड पोस्ट शेयर कर रही हैं, इसी बीच एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमोशनल वीडियो शेयर किया है, आपको दिखाते हैं ये वीडियो और इसके पीछे की वजह भी बताते हैं।
शुक्रवार शाम मनिका बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, शेयर की गई स्टीर में प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो है जिसमें वह अपने दुखी भक्तों को दिलासा देते हुए कहते हैं। हारना नहीं हैं बाहर से हार जाओ लेकिन अंदर से हारना नहीं है। हारता वही है जो खिलाड़ी होता है, जो गिरता है। जो खेलेगा ही नहीं वो हारेगा कैसे। वीडियो में आगे प्रेमानंद माहराज कहते हैं कि हार के बाद उदास नहीं होना है उम्मीद नहीं खोनी है। एक बार हार हो जाती है तो अगली बार के लिए आप खुद को इतना मजबूत बना लो कि फर्क ही ना पड़े।
For more Sports News in Hindi, Please click here.