Sumit Nagal को मिलेंगे 45 लाख रुपये... भारत के टॉप एथलीट पर शुरू हुआ विवाद, जानें क्या है मामला?

By Kusum | Sep 20, 2024

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने हाल ही में डेविस कप में खेलने के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से 50,000 डॉलर यानी करीब 45 लाख रुपये की सालाना फीस मांगी है। इस मांग ने टेनिस जगत में हलचल मचा दी है। नागल ने कहा कि पेशेवर खेलों में एथलीटों को उनकी सेवाओं के लिए मुआवजा देना एक सामान्य प्रथा है, चाहे वे अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हों या नहीं। 


वहीं इस मुद्दे पर एआईटीए की कार्यकारी समिति में मतभेद था। कुछ सदस्यों का मानना था कि खिलाड़ियों को बिना किसी वित्तीय मांग के देश का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, जबकि अन्य का मानना था कि प्रदर्शन आधारित बोनस एक उचित समाधान हो सकता है। आखिर में समिति ने डेविल कप कप्तान को नागल से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया। 


वहीं एआईटीए ने आखिरकार सुमित नागल की शर्तों पर सहमति जताई। एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि टूर्नामें के स्तर को देखते हुए 45 लाक रुपये की वार्षिक मांग, जो प्रति मुकाबले लगभग 20 लाख रुपये है, उचित है। यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन जैसे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ी पहले दौर में ही काफी पुरस्कार राशि जीता लेते हैं, इसलिए नागल की मांग को अत्यधिक नहीं माना जा सकता। 

 

वहीं चोट के कारण स्वीडन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से हटने वाले सुमित नागल ने इस बारे में कहा कि ये निर्णय चिकित्सा सलाह पर आधारित था। उन्होंने कहा कि, मेरे लिए खेलना सम्मान की बात है, लेकिन चोट के साथ खेलना न केवल मेरे स्वास्थ्य के लिए बल्कि टीम की संभावनाओं के लिए भी हानिकारक हो सकता है। 


अपने बचाव में सुमित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा  था कि, मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि पेशेवर खेलों में एथलीटों को उनके आयोजन में भाग लेने के लिए मुआवजा मिलना सामान्य बात है। ये किसी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं है।  

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी