Bihar| जिस मंदिर में कन्हैया कुमार ने किया था दौरा, लोगों ने उसे गंगाजल से किया स्वच्छ

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 28, 2025

Bihar| जिस मंदिर में कन्हैया कुमार ने किया था दौरा, लोगों ने उसे गंगाजल से किया स्वच्छ

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार के सहरसा में एक दुर्गा मंदिर में पहुंचे थे। कन्हैया कुमार के मंदिर से जाने के बाद कुछ युवाओं ने गंगाजल से इस मंदिर के आंगन को धोया और इसे स्वच्छ किया है। कन्हैया कुमार 25 मार्च की रात को बनगांव पहुंचे थे। पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान उन्होने दुर्गा मंदिर में एक सभा को संबोधित किया था। इस यात्रा का पहला चरण 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण से शुरू हुआ है और इस अभियान की समाप्ति 31 मार्च को किशनगंज में होगी।

 

इसके बाद कुछ स्थानीय युवक 26 मार्च को उस जगह पहुंचे जहां कन्हैया ने भाषण दिया था। इस जगह को लोगों ने गंगाजल से धोया। युवकों का कहना है कि देश द्रोह का आरोप झेल चुके कन्हैया कुमार का विवादित बयान आज भी सभी को याद है। 

 

बता दें कि मंगलवार की देर रात बनगांव के भगवती स्थान पर स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का पारंपरिक पाग, चादर व माला पहनाकर स्वागत किया था। इसके बाद अगले दिन युवकों ने इस जगह को गंगाजल से धोया। इस मामले पर अब विवाद हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों के समर्थकों को अब अछूत माना जा रहा है। वहीं बीजेपी ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि कन्हैया कुमार की राजनीति को लोग एक्सेप्ट नहीं कर रहे है।

 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने कहा कि हम ये जानना चाहते हैं कि क्या अब सिर्फ आरएसएस और बीजेपी समर्थक ही धार्मिक मानें जाएंगे। अन्य लोगों को अछूता करार दिया जाएगा। ये घटना ऐसी है जिससे भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान हुआ है। अब नए दौर में पहुंच चुके हैं जहां गैर बीजेपी दलों व समर्थकों को अछूत माना जा रहा है।

 

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस मामले पर कोई बयान देने से इनकार किया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता असित नाथ तिवारी का कहना है कि सबसे पहले हमें कन्हैया कुमार के दौरे के बाद उन लोगों की पहचान करनी चाहिए जिन्होंने मंदिर को धोया था। अगर कुमार के दौरे के बाद मंदिर धोया गया है तो ये दर्शाता है कि लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते है। वहीं जो लोग इस मंदिर में रोजाना आते जाते हैं उन्होंने भी इस घटना पर हैरानी जताई है।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की आईपीएल 2025 की पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार

इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी