दिल्ली में पारा लुढ़का, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

इसे भी पढ़ें: बीकानेर में गरम कपड़ों के बाजार में लगी आग, लगभग 22 अस्थाई दुकानों जली, एक व्यक्ति की मौत

सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज