शादी में गए किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, दो दोस्त हिरासत में लिए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2023

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का रहने वाला मेराज (15) गत 22 अक्टूबर की शाम अपने दो दोस्तों-गुलाम और आशिक अली के साथ गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गया था।

सूत्रों ने बताया कि मेराज जब बुधवार देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके पिता रियाज ने उसके दोस्तों से पूछा, जिस पर वे कुछ साफ नहीं बता पाए। इसके बाद रियाज ने पुलिस को अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी।

सूत्रों के मुताबिक, बाद में मेराज का शव गांव के पास स्थित जंगल में पाया गया। उन्होंने बताया कि मेराज के शव पर चाकू से वार के निशान थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मेराज के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज