जयपुर में शनिवार को सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोर व युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में 15 वर्षीय ओम प्रकाश और 24 वर्षीय मोना शर्मा की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों बालाजी विहार वाटिका के रहने वाले थे। ओम प्रकाश, मोना को यहां इंडिया गेट स्थित उसके कॉलेज छोड़ने जा रहे था। वाटिका रोड पर मीणा चौक के पास उन्हें ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।