Chandrababu Naidu की गिरफ्तारी के विरोध में टीडीपी नेताओं, समर्थकों ने हाथ बांधकर किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2023

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेताओं और समर्थकों ने दल के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को पूरे आंध्र प्रदेश में पांच मिनट तक हाथ बांध कर प्रदर्शन किया।

नायडू को कौशल विकास निगम घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तेदेपा महासचिव नारा लोकेश, उनकी पत्नी ब्राह्मणी नारा और नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी ने पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए अपने हाथों में बेड़ियां बांधकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

लोकेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में बताया कि उन्होंने शाम सात बजे से सात बजकर पांच मिनट तक प्रदर्शन किया। भुवनेश्वरी ने राजामहेंद्रवरम के विद्यानगर में अन्य महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया जबकि लोकेश और ब्राह्मणी ने हैदराबाद में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हम बाबू के साथ हैं जैसे नारे लगाए।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव