तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2024

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार को मुंबई में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा है, और दुखी हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों का नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार और पार्टी सहयोगियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’ गोली लगने के बाद सिद्दीकी (66) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स