आंखे निकाल लेंगे! पाकिस्तान को तालिबान की खुलेआम धमकी, चौकी छोड़कर भागी मुनीर की सेना

By अभिनय आकाश | Dec 30, 2024

जिस किसी ने भी हमारी धरती को बुरी नीयत से देखा हमने उनकी आंखे निकाल ली। ये धमकी तालिबान की ओर से दी जा रही है। कहीं न कहीं ये धमकी पाकिस्तान के लिए ही है। तालिबानी नेता और अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने खुले तौर पर ये कहा है कि जिस किसी ने भी हमारी धरती को बुरी नीयत से देखा है। जिसने भी हमारी ओर बुरी नजर से देखा, हमने बड़ी आक्रमकता से उनकी आंखे निकाल ली है। तालिबानी नेता की ये धमकी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं। आपको बता दें कि तालिबान के लड़ाके और पाकिस्तानी सेना सीमा पर आमने सामने हैं। पाकिस्तान के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान बुरी तरह से  बौखलाया हुआ है। जिस तरह से तालिबानियों ने पाकिस्तान पर पलटवार किया है। मानो वो पाकिस्तान को जंग के लिए ललकार रहा है। तालिबान के नेता खुले तौर पर पाकिस्तान को एक के बाद एक धमकी दिए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Total Debt in World: भारत पर कितना कर्ज? सुनकर दंग हो जाएगी दुनिया

शेर मोहम्मद अब्बास ने जहां पहले अपने दुश्मनों को आंखे निकाल लेने की धमकी दी। वहीं उसके बाद एक पोस्ट के जरिए कहा कि दक्षिण और उत्तर के पड़ोसी देशों के आंतकवादी समूह जो अफगानिस्तान में प्रॉक्सी वॉर शुरू करना चाहते हैं। उनका दमन किया जाएगा। पाक के एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किये। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने हमलों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी, साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि हमलों को कैसे अंजाम दिया गया। पाकिस्तानी सेना के 19 जवाब ठोक दिए गए हैं जबकि कई चौकियां छोड़ कर भाग गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Taliban Big Attack on Pakistan: आधुनिक हथियार लिए पाकिस्तान में घुसे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, डर से शहबाज बोले- भाई जैसा मुल्क है अफगानिस्तान

पाकिस्तान लगातार आरोप लगा रहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। पाकिस्तान सरकार का मानना है कि इस वजह से टीटीपी को मजबूती मिली है। यही बहाना देकर पाकिस्तान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?