इवेंट पर भड़कीं तापसी पन्नू ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा, Attitude देखकर इंटरनेट पर तेज हुई बहसबाजी

By प्रिया मिश्रा | Aug 09, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने बयानों के कारण भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में तापसी ने कॉफी विद करण को लेकर बेबाक बयान दिया है, जिसके बाद वे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में तापसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद Ranbir Kapoor पर पहली बार प्यार लुटाती नजर आईं Alia Bhatt, तारीफ में कहीं ये बात


हाल ही में तापसी एक इवेंट में अपनी अपकमिंग मूवी को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस दौरान पैपराजी भी तापसी के इंतजार में खड़े थे। इस वीडियो को देखकर लगता है कि पैप शायद काफी समय से तापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन शायद तापसी उनसे बात नहीं कर पाई। वीडियो में तापसी कह रही हैं, "वहां मुझे बोला गया है रेडी होने के लिए। आप मेरे पर क्यों चिल्ला रही हो। आप ऐसे क्यों बोल रहे हो जैसे मैंने आपको बुलाया है। आप मेरे से तमीज से बात करेंगे तो मैं आपसे तमीज से बात करूंगी। कैमरा मेरे पर है ना इसलिए सर मेरे साइड दिख रही है। कैमरा पे होता तो पता चलता आप कैसे बात कर रहे हो।" हालांकि, इस पर पैपराजी कहते हैं, "हमने आपसे तमीज से ही बात की है।"

 

इसे भी पढ़ें: KBC Grand Premiere: पहले एपिसोड में नज़र आए आमिर खान, 50 लाख रूपए का पड़ाव पार करने के लिए लेनी पड़ी लाइफलाइन


बॉलीवुड के सितारे जहां भी जाते हैं, पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन तापसी का ऐसा व्यवहार कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, यह दूसरी कंगना रानौत बनती जा रही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, बात करने की तमीज नहीं है।"

 

प्रमुख खबरें

Family New Year Party के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Happy New Year 2025: हर साल 01 जनवरी को क्यों मनाया जाता है न्यू ईयर, जानिए इस दिन का महत्व

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari