T20 World Cup: फ्लोरिडा में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, मुश्किल में पाकिस्तान टीम, आखिरी मैच से पहले ही होना पड़ेगा टूर्नामेंट से बाहर

By Kusum | Jun 13, 2024

अमेरिका और भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई। इस जीत से भी पाकिस्तान की मुश्किल कम नहीं हुई है। दो हार के बाद कनाडा के खिलाफ एक जीत ने पाकिस्तान की परेशानी कम नहीं बढ़ा दी है। अब फ्लोरिडा के मौसम ने उनकी दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच फ्लोरिडा में खेलना है। फ्लोरिडा में बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में पाकिस्तान की सुपर-8 की राह और मुश्किल हो गई है। 


फ्लोरिडा में बाढ़ की चेतावनी

फ्लोरिडा में बीते कई दिनों से जारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई है। बुधवार रात को मियामी, कोलियर और भी कई शहर में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा की कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गाड़ियां बारिश के पानी में डूबती दिख रही हैं। फ्लोरिडा में 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड, 15 जून को भारत और कनाडा और 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। तीनों ही दिन भारी बारिश की आशंका जताई गई है। 


वहीं पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को खेलना है। हालांकि, पॉइंट्स टेबल और मौसम के मिजाज को देखकर ऐसा भी हो सकता है कि टीम आखिरी मैच से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक है। वह ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 


बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो...

अमेरिका का आखिरी मैच 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ है। ये मैच भी फ्लोरिडा में होना है। अगर ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में अमेरिका के पांच अंक हो जाएंगे, ऐसे में आखिरी मैच जीतकर भी पाकिस्तान के चार अंक होंगे। ऐसे में वह क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। 

 

 पाकिस्तान कैसे करेगा सुपर-8 में एंट्री?

अगर अमेरिका अपने आखिरी मैच आयरलैंड से हार जाता है और पाकिस्तान का मैच बारिश से रद्द हो जाता है तो भी पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। ऐसे में पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि कोई भी मैच बारिश से रद्द न हो। आयरलैंड 14 जून को अमेरिका को हराए वहीं पाकिस्तान खुद भी आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाए। तभी नेटरनरेट के लिहाज से पाकिस्तान क्वॉलीफाई कर पाएगा। 


प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल