टीम इंडिया की Victory Parade के लिए T20 WC चैंपियंस की बस तैयार, मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद

By Kusum | Jul 04, 2024

 टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी स्वदेश लौट आई है। गुरुवार को सुबह तड़के भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। शाम को पूरा स्क्वॉड मुंबई में विक्ट्री परेड के लिए पहुंचेगा। इसके लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम में तक पूरी तैयारी की जा रही है। साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। 


फिलहाल, टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद दोपहर तक मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां शाम 5 बजे से विक्टरी परेड निकाली जाएगी। इसके लिए टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस की बस पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस बस को भआरतीय टीम का रंग यानी नीला रंग दिया गया है। बस के चारों तरफ भारतीय टीम की ट्रॉफी संग जश्न मनाते हुए तस्वीरें लगाई गई हैं। 


भारतीय टीम की ओपन बस परेड शाम 5 बजे से नरीमन प्वाइंट से शुरू होगी। बस यहां से सीधे वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेगी। स्टेडियम में शा 7 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। 


मुंबई में भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

दोपहर 2 बजे तक दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना

शाम 5 बजे- नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड

शाम 7 बजे- धन राशि वितरण कार्यक्रम

प्रमुख खबरें

अंबानी परिवार ने मनाया T20 World Cup जीतने का जश्न, अनंत-राधिका के संगीत में नजर आए वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video

इजरायली बंधकों को आजाद करेगा हमास? अमेरिका प्रस्ताव को स्वीकारा

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत 95000 रुपये से शुरू, 330 km की रेंज

China के शेडोंग प्रांत में बवंडर के कारण हवा में उड़ा मलबा, 5 की मौत