T20 विश्व कप: जोस बटलर की तूफानी पारी के सामने टिक नहीं पाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, इंग्लैंड ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

By अनुराग गुप्ता | Oct 30, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है। सर्वप्रथम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया को 125 रन पर ही रोक दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: हसरंगा की हैट्रिक नहीं आई काम, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को किया परास्त, मिलर ने खेली तूफानी पारी 

तेज गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपना दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो को पस्त कर दिया। लिविंगस्टोन और क्रिस जॉर्डन किफायदी गेंदबाज साबित हुए। हालांकि इंग्लैंड के हर एक गेंदबाज ने विकेट चटाकाया। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। जबकि क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।  

इसे भी पढ़ें: PAK की जीत का जश्न मनाने वाले गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के लिए जागा महबूबा का प्रेम, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग 

बटलर के तूफान के सामने उड़ा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 126 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। जेसन रॉय ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। जबकि जोस बटलर ने 32 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स