By अनुराग गुप्ता | Oct 30, 2021
दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है। सर्वप्रथम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया को 125 रन पर ही रोक दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
तेज गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपना दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो को पस्त कर दिया। लिविंगस्टोन और क्रिस जॉर्डन किफायदी गेंदबाज साबित हुए। हालांकि इंग्लैंड के हर एक गेंदबाज ने विकेट चटाकाया। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। जबकि क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
बटलर के तूफान के सामने उड़ा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 126 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। जेसन रॉय ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। जबकि जोस बटलर ने 32 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए।