Gurugram में सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त सफाईकर्मी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंगलवार शाम को हुई इस दुर्घटना में दो अन्य सफाईकर्मी बेहोश हो गए थे।

ठेकेदार मुमकीम अली ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले नूर इस्लाम, अनरुल और चंदन दास को सेक्टर 47 स्थित सीवेज टैंक की सफाई के लिए काम पर रखा था। इस्लाम की पत्नी मौसमी ने बताया कि सेक्टर 49 की झुग्गी बस्ती में रहने वाला इस्लाम सफाई करते समय टैंक में गिर गया, जिसे बचाने के लिए अनरुल और दास भी टैंक के अंदर चले गए लेकिन जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इस्लाम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अनरुल और दास का इलाज किया जा रहा है। मौसमी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया, जिसके कारण उनके पति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सदर थाने में ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

प्रमुख खबरें

रतन टाटा ने बर्खास्तगी संकट के बीच 115 TISS नौकरी बचाई, उठाया शानदार कदम

99 के चक्कर में फंस गई है कांग्रेस, बिना नाम लिए राहुल पर PM Modi का वार, बच्चे के मन को बहलाने का काम चल रहा है

लोकसभा में पीएम दे रहे थे जवाब, लगने लगे जस्टिस फॉर मणिपुर के नारे, भड़क उठे स्पीकर

आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा, कौन समझाए तुमने फेल...लोकसभा में मोदी का कटाक्ष, राहुल ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन