तमिलनाडु के पनरुति में हुई शराब त्रासदी के 23 साल बाद पकड़ा गया संदिग्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर 23 साल पहले कुड्डालोर जिले के पनरुति में अवैध शराब कारोबारियों को मेथनॉल की आपूर्ति करने का संदेह है। तब इसी शराब त्रासदी के चलते 53 लोगों की जान चली गई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि अब 58 साल का हो चुका यह व्यक्ति दो दशक से अधिक समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और वह तिरुपुर में किराने की एक दुकान खोलकर वहीं बस गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि कई सालों तक उसके ठिकाने का पता नहीं चल सका लेकिन बाद में जिला पुलिस को उसके रिश्तेदारों द्वारा उसे की जाने वाली मोबाइल फोन कॉल के माध्यम से उसका ठिकाना तिरुपुर में होने का पता लगा। फिर पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि नवंबर 2001 में इसी संदिग्ध ने पनरुति अवैध शराब कारोबारियों को मेथनॉल की आपूर्ति की थी जिसके बाद वहां शराब त्रासदी हुई थी। शराब पीने के बाद कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गयी थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 12 की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी। सुनवाई अब भी जारी है। इस संदिग्ध का पता लगाना मुश्किल हो गया था क्योंकि उसने अपना नाम बदल लिया था। एक अधिकारी के अनुसार पुडुपेट्टाई के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक दल ने उसे गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?