सुष्मिता का स्टाइल गेम हमेशा से पूरे देश में जाना गया है। इस लांच पर उन्होंने बताया कि उन्हें बोल्ड और स्टेटमेंट घड़िया पसंद है। इस कलेक्शन में से अपनी सबसे चाहिती घडी- आर्ट डेको आटोमेटिक वॉच फ्रॉम नेब्युला बाय टाइटन जिसमे एक दिल के आकर का डायल था , उसके बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, "इस घडी में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको पसंद न आये। यह गोल्ड है , यह खूबसूरत है, यह आपको वक़्त बताती है। मैंने बताया था मुझे बड़े डायल पसंद है। मेरे लिए यह औरतों को एम्पॉवर करती हुई घडी है। "