IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ खूब बोला Sky का बल्ला, सुरेश रैना का ये रिकॉर्ड तोड़ा

By Kusum | Jun 20, 2024

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोला। सूर्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने इस दौरान भारतीय टीम को मुश्किल वक्त से निकाल कर बड़ा स्कोर बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। 


सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ 27 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.30 का था। हालांकि, अगली गेंद पर ही वे अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 189.29 का रह गया। उन्होंने 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इस मेगा टूर्नामेंट में सूर्या की ये दूसरी फिफ्टी थी, इससे पहले यूएसए में अमेरिका टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। 


सुपला शॉट के लिए फेमस सूर्या ने वेस्टइंडीज में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस मैच से पहले 216 रन बनाए थे, लेकिन अब वे 269 रनों पर पहुंच गए हैं। अभी तक वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन टी20 क्रिकेट में बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था। उन्होंने 221 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनको पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 221 रन बनाए थे। लेकिन सूर्या ने उनको पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जो 194 रन बना चुके हैं और रोहित शर्मा 193 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल