फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

हरियाणा के बल्लभगढ़ में वाणिज्य स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की उसके कॉलेज के बाहर दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई। हिमांशु और उसके 10 से 12 साथियों ने गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 के रितेश कुमार पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि रितेश के पिता संतोष कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हिमांशु ने कथित तौर पर उनके बेटे पर हमला किया और उसकी छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

संतोष ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई और वे अपने बेटे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे से जुड़े किसी भी पूर्व विवाद के बारे में पता नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों बल्लू उर्फ ​​कोशलेन्द्र, पंकज और सचिन को हिरासत में लिया है जो फरीदाबाद निवासी हैं और मुख्य आरोपी के सहयोगी हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

Israel Embassy पर भी छाया घिबली का खुमार, शेयर की PM Modi-Netanyahu की फोटो

Israel Embassy पर भी छाया घिबली का खुमार, शेयर की PM Modi-Netanyahu की फोटो

चोरी- छुपे जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तानी सेना! बॉर्डर पर चली गोलियां, भारतीय गोलीबारी में 4-5 घुसपैठिए मारे गए: सूत्र

Prabhasakshi NewsRoom: Kathmandu में योगी के पोस्टर लहराये गये, अब CM Yogi से मिले नेपाली राजदूत, चक्कर क्या है?

चीनी सेना ने ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया