बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: साक्षी महाराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2017

उन्नाव। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह असामान्य घटना है, इसमें हुई मौतें स्वाभाविक नहीं हैं और इस घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साक्षी महाराज ने स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई मौतें सामान्य नहीं हैं। जिस व्यक्ति ने पैसे न देने का बहाना बनाकर गैस की आपूर्ति बंद कर दी। ऐसे लोगों और जो इन मौतों के लिये जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ जांच कराकर प्रदेश सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। 

उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों को घेरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘‘पता चला है कि कुछ चैनल चला रहे है मैंने बोला है नरसंहार हुआ है, जो गलत है। हां, मैंने कहा है यह मौतें स्वाभाविक नहीं थीं, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिये।''

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी