By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2017
उन्नाव। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह असामान्य घटना है, इसमें हुई मौतें स्वाभाविक नहीं हैं और इस घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साक्षी महाराज ने स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई मौतें सामान्य नहीं हैं। जिस व्यक्ति ने पैसे न देने का बहाना बनाकर गैस की आपूर्ति बंद कर दी। ऐसे लोगों और जो इन मौतों के लिये जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ जांच कराकर प्रदेश सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।
उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों को घेरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘‘पता चला है कि कुछ चैनल चला रहे है मैंने बोला है नरसंहार हुआ है, जो गलत है। हां, मैंने कहा है यह मौतें स्वाभाविक नहीं थीं, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिये।''