Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Apr 12, 2023

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती के साख खुले है। सेंसेक्स में करीब 92 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.29 अंक की बढ़त के साथ 60,250.01 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 17,773.65 अंक पर रहा है। DIVISLAB, ADANIENT, DRREDDY, BAJAJ-AUTO, COALINDIA के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं  BPCL, ONGC , INDUSINDBK, POWERGRID, BHARTIARTL के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। कारोबार में आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निफ्टी पर मेटल, फार्मा इंडेक्स 1 प्रतिशत तक बढ़ गए। वहीं आईटी और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


TCS

आईटी प्रमुख टीसीएस के शेयर आज सबसे ज्यादा फोकस में रह सकता है. आज कंपनी अपनी चौथी तिमाही की कमाई की घोषणा करेगी. जानकारों का कहना है कि माइक्रो-इकनोमिक मंदी और रेवेन्यू कन्वर्शन में देरी की वजह से क्वाटरली ग्रोथ एक फीसदी का हो सकता है।


Nestle India

डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए नेस्ले इंडिया के बोर्ड की बैठक आज होनी है. यह बैठक पहले ही निवेशकों को खींचने में सफल होगा तो कंपनी के शेयर में पॉजिटिव ट्रिगर देखने को मिल सकते हैं।


Delhivery

वेंचर कैपिटल फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने मंगलवार को ओपन मार्केट के माध्यम से डेल्हीवरी लिमिटेड में एक अपनी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इससे पहले भी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच चुकी है।


HDFC Bank

देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता अगले 12 महीनों में अतिरिक्त टियर (एटी) I, टियर II, और इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड सहित बॉन्ड के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये (लगभग $ 6 बिलियन) जुटाने की योजना बना रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन से मिलीं Nirmala Sitharaman, आर्थिक साझेदारी पर चर्चा


Delta Corp

कंपनी ने मार्च 2023 (Q4FY23) को समाप्त तिमाही में 51 करोड़ रुपये का consolidated net profit दर्ज किया। जोकि पिछले साल की रिपोर्ट के 48 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत अधिक था। हालांकि की कंपनी के net profit में 40 फीसदी की गिरावट आई।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा से फैन ने पूछा आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलना पसंद करेंगे? हिटमैन ने दिया ये जवाब

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान भव्य ड्रोन शो करायेगी योगी सरकार

Karwa Chauth Recipe: करवा चौथ पर बनाएं मलाई लड्डू, पति करेंगे तारीफ

घर में घुस कर मारने वाले Benjamin Netanyahu के घर पर Hezbollah ने हमला कर आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर दी है