घर में घुस कर मारने वाले Benjamin Netanyahu के घर पर Hezbollah ने हमला कर 'आ बैल मुझे मार' वाली कहावत चरितार्थ कर दी है

By नीरज कुमार दुबे | Oct 19, 2024

इजराइल हमेशा अपने दुश्मन को उसके घर में घुस कर मारता है इसीलिए आज दुश्मन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर में घुस कर हमले का प्रयास किया लेकिन वह विफल हो गया। हम आपको बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि हमले के समय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थी और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लेबनान से दागे गए दो ड्रोनों को हवाई सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस घटना के बाद तेल अवीव क्षेत्र में सायरन बजने लगे। हम आपको बता दें कि हिज्बुल्ला की ओर से किये गये इस हमले के तहत कैसरिया क्षेत्र में स्थित नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था। हालांकि ड्रोन ने प्रधानमंत्री के घर के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया लेकिन हमले में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इज़राइली सेना ने पुष्टि की है कि एक ड्रोन ने केंद्रीय शहर पर हमला किया था जहां नेतन्याहू रहते हैं। इजराइली सेना ने कहा है कि दो अन्य ड्रोनों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था।


वहीं इजराइली प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बना कर किये गये हमले से ईरानी सेना बहुत खुश नजर आई। ईरानी सेना की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि लेबनानी भाइयों ने ड्रोन हमले में नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया। ईरानी सेना ने अपने ऑनलाइन बयान में नेतन्याहू के घर के आसपास के क्षेत्र के दृश्य भी साझा किए, जो इस घटना में हिजबुल्लाह की संलिप्तता का संकेत देते हैं। वैसे देखा जाये तो हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी हिजबुल्लाह कमजोर नहीं पड़ा है क्योंकि उसकी ओर से लगातार इजराइल को जवाब दिया जा रहा है। आज भी उसने इजराइल पर कई रॉकेट दाग कर वहां धुएं का गुबार उठा दिया है। हालांकि हिज्बुल्लाह के रॉकेटों से कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि उन्हें या तो इजराइली रक्षा कवचों ने बीच में रोक दिया या रॉकेट खुद ही इधर-उधर गिर गये।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Netanyahu ने कसाई को ही काट डाला, Yahya Sinwar की मौत से सारे आतंकी मास्टरमाइंडों के माइंड का फ्यूज उड़ गया है

इस बीच, इज़राइली प्रधानमंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है। ताजा दृश्यों में इजराइली प्रधानमंत्री के आवास के बाहर एम्बुलेंस और चिकित्सा सेवा के अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं। हम आपको बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर किया गया ड्रोन हमला इजराइली बलों द्वारा गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार को खत्म करने के ठीक दो दिन बाद हुआ। 62 वर्षीय सिनवार को गुरुवार को मार गिराया गया था। हम आपको बता दें कि हमास ने अब तक सिनवार के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि जल्द ही सिनवार के उत्तराधिकारी का नाम सामने आ जायेगा। बताया जा रहा है कि हमास की गतिविधियों पर इजराइल की पैनी नजर होने के चलते संगठन का संचालन बहुत मुश्किल हो गया है इसीलिए नया नाम सामने आने में देरी हो रही है।

प्रमुख खबरें

कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा जरूरी, दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति ने की मार्शल लॉ की घोषणा

अगर आप भी हैं इन बड़े बैंक के ग्राहक तो हो जाएं सावधान! हैकर्स कर सकते हैं अकाउंट खाली, जानें कैसे?

महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग फॉर्मूला हुआ तय? कई सवालों के बीच एकनाथ शिंदे से मिले पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

धमकी नहीं...BRICS करेंसी पर ट्रंप का बड़बोलापन पड़ा भारी, मिला भारत से जोरदार जवाब