By अंकित जायसवाल | Aug 17, 2023
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 41.48 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 65,497.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 21 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमी के साथ 19,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर फाइनेंशियल, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में हैं. जबकि बैंक, ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं। TITAN, ADANIPORTS, AXISBANK, ADANIENT, SBIN के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं LTIM, POWERGRID, ITC, CIPLA, NESTLEIND के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Indigo
इंडिगो एयरलाइन का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की प्रवर्तक शोभा गंगवाल ने करीब 2.9 फीसदी हिस्सेदारी 2800 करोड़ रुपये से अधिक राशि में बेच दी. यह सौदा खुले बाजार में लेन-देन के जरिये हुआ. शोभा गंगवाल कंपनी के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की पत्नी हैं. शेयर की बिक्री तीन थोक सौदों में की गयी. बीएसई में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शोभा गंगवाल के 3,841,121 शेयर 2424.21 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जबकि 3,841,120 शेयर दो बार में 2440.92 रुपये और 2427.09 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचे गए।
Adani Power
अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स एवं कुछ अन्य निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर में 1.1 अरब डॉलर के निवेश के साथ 8.1 फीसदी हिस्सेदारी ली है. शेयर बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, जीक्यूजी पार्टनर्स एवं अन्य निवेशकों ने 31.2 करोड़ शेयरों की थोक खरीदारी कर यह हिस्सेदारी हासिल की है. यह बाजार से शेयर खरीद के सबसे बड़े सौदों में से एक है. यह सौदा 279.17 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है।
IRFC
सरकार चालू वित्त वर्ष में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. क अधिकारी ने यह जानकारी दी है. भारतीय रेलवे की वित्तीय इकाई में सरकार की हिस्सेदारी 86.36 फीसदी है.अधिकारी ने कहा कि निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) और रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की सदस्यता वाले एक अंतरमंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने हिस्सेदारी बिक्री की मात्रा पर निर्णय लेने के लिए परामर्श शुरू कर दिया है।
PFC
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की पहली पूर्णकालिक महिला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर परमिंदर चोपड़ा ने कार्यभार संभाल लिया है. कंपनी ने कहा कि परमिंदर चोपड़ा को 14 अगस्त 2023 से भारत सरकार ने पीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले, वह 1 जून, 2023 से अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं और पीएफसी में एक जुलाई, 2020 से निदेशक थीं।
Vodafone Idea
कर्ज के भारी बोझ से दबी दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने स्पेक्ट्रम नीलामी किस्त के तौर पर 1680 करोड़ रुपये चुकाने के लिए 30 दिनों की मोहलत मांगी है. वीआईएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी मूर्ति जी वी ए एस ने तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने दूरसंचार मंत्रालय को भेजे गए पत्र में कहा है कि 2022 की स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत 1,680 करोड़ रुपये की नीलामी किस्त के भुगतान के लिए 30 दिनों की मोहलत दी जाए, हम यह राशि ब्याज के साथ चुका देंगे।