Stock Market Updates: बाजार की चाल सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Apr 18, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की गति सपाट है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्‍स में 100 अंकों से ज्‍यादा तेजी है। Sensex में 99.64 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.39 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 26.20 अंक यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 17,733 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। EICHERMOT, HCLTECH, TATAMOTORS, INDUSINDBK, HDFCLIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं APOLLOHOSP, TECHM, RELIANCE, POWERGRID, BAJAJ-AUTO के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी है। आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। जबकि आईटी और फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Bank of Maharashtra

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके तहत एमसीएलआर में 0।10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एमसीएलआर में संशोधन 15 अप्रैल, 2023 से प्रभावी है; एक साल का एमसीएलआर 0।10 फीसदी बढ़कर 8।50 फीसदी हो गया है। वाहन, व्यक्तिगत और आवास जैसे ज्यादातर उपभोक्ता लोन की ब्याज दर एक साल के एमसीएलआर पर आधारित होती है।


Ashok Leyland

कमर्शियल वाहन कंपनी अशोक लेलैंड को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (वीआरएल) से 1560 ट्रक का ठेका मिला है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। यह ऑर्डर एवीटीआर 3120 और एवीटीआर 4420 टीटी ट्रक के मॉडल के लिए है। इनमें वीआरएल के बड़े होते बेड़े की प्रभावशीलता और लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए सभी आधुनिक खूबियां होंगी।


Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी का नया संस्करण पेश किया है। इसकी कीमत 5।15 लाख रुपये से 6।30 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वाहन के 1।2 लीटर वाले पेट्रोल संस्करण के दाम 5।15 से 5।30 लाख रुपये के बीच और सीएनजी संस्करण की कीमत 6।15 से 6।30 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस वाहन को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 1।5 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: India आईसीटी आयात शुल्क पर डब्ल्यूटीओ ‘पैनल’ के फैसले को अपीलीय संस्था में चुनौती देगा

Vedanta

वेदांता ग्रुप ने कहा है कि उसने भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र के विकास के लिए डिस्प्ले ग्लास क्षेत्र से जुड़ी 20 कोरियाई कंपनियों के साथ समझौते किए हैं। हाल ही में संपन्न कोरिया बिज-ट्रेड शो 2023 में वेदांता ग्रुप को एक रोडशो के लिए आमंत्रित किया गया था। इस शो का आयोजन कोरियाई सरकार के व्यापार एवं निवेश प्रोत्साहन निकाय कोट्रा ने किया था।


Tata Power

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर डीडीएल) ने जलिवद्युत की आपूर्ति के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता किया है। इस बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम अगले 5 साल तक गर्मी के महीनों के दौरान मई से सितंबर तक बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए हर साल 200 मेगावाट जलविद्युत की आपूर्ति करेगी। टाटा पावर डीडीएल उत्तरी दिल्ली में 70 लाख से अधिक आबादी को बिजली की आपूर्ति करती है।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Kuki और Meitei समुदाय के लोगों को सेनाध्यक्ष के बयान से क्या सीख लेनी चाहिए?

झारखंड के दरिंदे ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की, शव को 50 टुकड़ों में काटा, कुत्ते को मिले अवशेष

DGP-IGP सम्मेलन को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी घमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद