By अंकित जायसवाल | Dec 30, 2022
साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र 30 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। भारतीय शेयर बाजार की आज शुरूआत तेजी के हुई। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। BSE Sensex में 293.14 अंकों यानी 0.48 फिसदी बढ़कर 60840.74 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 75.00 अंकों यानी 0.41 फिसदी की उछाल के साथ 18259.10 के लेवल पर बंद हुआ है। आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं। आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है। मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक सूचकांक 0.5-1 प्रतिशत ऊपर हैं, जबकि बिजली, बैंक और एफएमसीजी सूचकांक प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत नीचे हैं।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर BAJAJFINSV के शेयर 2.34 फीसदी के उछाल के साथ, BAJAJ-AUTO में 1.66 फीसदी, TITAN में 1.64 फीसदी, ICICIBANK में 1.62 फीसदी की COALINDIA में 1.53 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर SBILIFE में 1.99 फीसदी, EICHERMOT में 1.78 फीसदी, GRASIM में 1.175 फीसदी, ICICIBANK में 1.66 फीसदी और BHARTIARTL में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में मामूली गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.09 पैसे की कमी के साथ 82.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।