Stock Market| शेयर बाजार में हुई शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 75,500 के स्तर के पार, निफ्टी 22,992 पहुंचा

By रितिका कमठान | May 28, 2024

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआत काफी अच्छी हुई है। मजबूत शुरुआत के साथ बाजार खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले हैं, जिससे शुरुआती कारोबार में तेजी आई है। 

 

घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 194.9 अंक चढ़कर 75,585.40 अंक पर रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 59.95 अंक बढ़कर 22,992.40 अंक पर पहुंच गया। 

 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर को नुकसान हुआ। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड तेजी आई थी। 

 

आम चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मेमोरियल डे’ के मौके पर बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 541.22 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल