सेफ्टी और स्टाइल दोनों चाहिए तो घर ले आयें स्टीलबर्ड का हेलमेट

By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 29, 2023

हेलमेट की दुनिया में स्टीलबर्ड का अपना एक नाम है, आखिर यूं ही इसे एशिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता नहीं कहा जाता है। बता दें कि दोपहिया चलाने वाले लोगों में स्टीलबर्ड का जबरदस्त क्रेज है, ऐसे में टेक्नोलॉजी में जबरदस्त दखल रखने वाली स्टीलबर्ड इंडिया द्वारा एसबीएच 40 मांबा (SBH-40 Mamba) हेलमेट लांच किया गया है।

  

इसका डिजाइन फंकी है, जो नए जमाने के युवाओं को पसंद आ सकता है। इसके अलावा इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो निश्चित रूप से बाइक चलाने वालों की सेफ्टी का खासा ध्यान रखते हैं। आपको बता दें कि SBH-40 हेलमेट फुल फेस हेलमेट है जो बाइक राइडर्स के चेहरे को पूरी सेफ्टी देने का प्रॉमिस करता है।


इसके अलावा यह हेलमेट एयरोडायनेमिक थर्मोप्लास्टिक सेल्स द्वारा बनाया गया है, जिसमें एक high-density ईपीएस और इनोवेटिव anti-scratch कोटिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट वाइजर दिया गया है। जाहिर तौर पर स्टीलबर्ड अपनी ब्रांडिंग को लेकर काफी सजग है और ऐसे में इसे एक जबरदस्त प्रस्तुति मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Old Car Selling Tips: अच्छी कीमत पर बेचना चाहते है अपनी पुरानी कार तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो

इस हेलमेट की सबसे खास बात यह है कि इसमें एयर फ्लो वेंटीलेशन सिस्टम दिया गया है, मतलब पूरे हेलमेट में बेहतर एयर वेंटीलेशन के लिए ईपीएस में एक एयर टनल के साथ पेश किया गया है, जो घंटों की लंबी राइड के दौरान भी आपको कंफर्ट देता है। यह नया मॉडल कंफर्ट और हाइजीन एलिमेंट से भरा हुआ है।


बता दें कि स्वच्छता और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इस फिल्ड में मीडियम एंड रिप्लेसेबल इंटीरियर और स्नग के लिए लंबे चीक पैड के साथ हाई एंड रिप्लेसेबल इंटीरियर डिजाइन किया गया है। अगर हाई एंड इंटीरियर रेंज की बात करें तो इसमें हाई फ्रिकवेंसी टूल्स डिजाइन किया गया विंड डिफ्लेक्टर भी है, जबकि मीडियम एंड इंटीरियर में नॉर्मल विंड डिफ्लेक्टर है। 


टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में अगर और आगे जाते हैं तो यहां इंसटेंट रिलीज बकल यूरोपियन स्टैंडर्ड्स के अनुसार दिया गया है, ऐसे में यह हेलमेट पहनना काफी आसान हो जाता है। बता दें कि यह मॉडल मुख्यतः दो वेरिएंट्स में आते हैं, एक बिना सनशील्ड के और दूसरा दिन की सवारी के दौरान सूरज की किरणों से बचाने के लिए एक ड्रॉपडाउन इनर सन शील्ड है। नोज प्रोटेक्टर निश्चित रूप से हेलमेट की सिक्योरिटी को एनहांस करता है, बढ़ाता है। 


वहीं अगर लुक और डिजाइन की बात करें तो मॉडल वाइजर के पिछले हिस्से पर डिजाइनर पीसी पॉलीकार्बोनेट और राल लेबल दिए गए हैं। 


अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो स्टीलबर्ड SBH-40  मांबा हेलमेट 3 साइज में उपलब्ध है जिसमें मीडियम 580mm लार्ज  600mm और एक्सएल 620mm साइज में उपलब्ध है। इसकी कीमत भी दो है मीडियम एंड इंटीरियर 1799 रुपए का है, जबकि हाई एंड इंटीरियर डीकैल वर्जन सिंगल वाइजर हेलमेट 2199 रुपए से स्टार्ट हो जाता है। अगर अवेलेबिलिटी की बात करें तो सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉप्स पर यह हेलमेट आप खरीद सकते हैं। 


तो अगर आप बाइक राइड करते हैं और आप अपने हेलमेट को लेकर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं या और सिर्फ हेलमेट आप चाहते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल