Sreejesh को आगामी हॉकी इंडिया लीग के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी में हॉकी निदेशक नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

नोएडा । महान भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी में हॉकी निदेशक नियुक्त किया गया। एपीएल अपोलो समूह का हिस्सा ‘एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट’ (एसजीएसई) ने एचआईएल के लिए दिल्ली टीम का अधिग्रहण किया है जिसका नाम दिल्ली एसजी पाइपर्स रखा गया है। एचआईएल सात साल बाद फिर से शुरू होगी। इस कॉर्पोरेट घराने ने दिल्ली की पुरुष और महिला दोनों टीमों को खरीद लिया है। लीग 28 दिसंबर से शुरू होगी तथा दो स्थानों राउरकेला (पुरुष) और रांची (महिला) में आयोजित की जाएगी। 


पुरुषों की प्रतियोगिता में आठ टीमें होंगी जबकि पहली बार आयोजित होने वाली महिला स्पर्धा में छह टीमें हिस्सा लेंगी। लीग 28 दिसंबर से एक फरवरी तक खेली जाएगी। खेल की विश्व नियामक संस्था एफआईएच ने एचआईएल को 10 साल की मंजूरी दी है। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 से 15 अक्टूबर तक यहां होगी। कुल 10 फ्रेंचाइजी मालिक इसमें शामिल हुए हैं। महान टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति दिल्ली की टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 


पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने वाले श्रीजेश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। वह खेल के प्रशासनिक पक्ष से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं। श्रीजेश ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह पूरी तरह अनुभव होगा। पिछले महीने तक मैं एक सक्रिय खिलाड़ी था लेकिन अब मैं एक अलग भूमिका में रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब और नहीं खेलना चाहता बल्कि भारतीय हॉकी के लिए अगली पीढ़ी के विकास में मदद करना चाहता हूं। मैं बस भारतीय हॉकी को विकसित करना चाहता हूं।मैं अपने अनुभव और ज्ञान से युवाओं की मदद करना चाहता हूं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स