Navratri 2024: नवरात्रि में इस तरह से बनाएं कच्चे सिंघाड़े का फलाहरी सब्जी, नोट करें इसे बनाने का तरीका

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 05, 2024

नवरात्रि का त्योहार का आरंभ 3 अक्टूबर से हो गया है। इस बीच मां दुर्गा के भक्तों ने 9 दिनों तक व्रत रखा है। इन नौ दिनों तक भक्त जन देवी मां की आराधना और पूजा करते हैं। अगर आप भी व्रत के दौरान शुद्ध और सात्विक खाने की रेसिपी देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। व्रत में सिंघाड़ा खूब खाया जाता है, सिंघाड़े के आटा भी खाया जाता है। अगर आप कच्चे सिंघाड़े से कुछ नया बनाना चाहता हैं तो यह रेसिपी जरुर ट्राई करें। 

कच्चे सिंघाड़े की सब्जी की सामग्री


- कच्चा सिंघाड़ा

- देसी घी

- जीरा

- काली मिर्च

- नींबू रस 

- बारीक कटी हुई हरी धनिया

- सेंधा नमक 


कच्चे सिंघाड़े की सब्जी की रेसिपी


- सबसे पहले आप कच्चे सिंघाड़े को अच्छे पानी में डालकर साफ कर लें।

- इसके बाद सिंघाड़ों का छिलका निकाल दें। 

- फिर आप ऊपर की तरफ से सिंघाड़े के दो भाग में कर दें। फिर इसके छिलके को निकालना काफी आसान हो जाता है।

- आप छीले हुए सिंघाड़ों को पानी से धो लें।

- इसके बाद गैस पर कड़ाही चढ़ाएं। इसमें अब देसी घी डालें और गर्म होने के बाद जीरा भी डाल दें।

- जीरा भूनने के बाद इसमें कटे हुए सिंघाड़े डालें। इनमें फिर सिंघाड़ों को तेज फ्लेम पर भून लें। जब तक इनमें सोंधी महक आने लगे।

- इसके बाद आप सिंघाड़े पर सेंधा नमक, पिसी काली मिर्च, बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दें। अब इसमें नींबू का रस डालें।

- तैयार है आपका गर्मागर्म सिंघाड़े की सब्जी।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान

Haryana में BJP को लग सकता है बड़ा झटका, Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त के अनुमान

Hezbollah के साथ-साथ हमास को भी नहीं भूला है इजरायल, अब नए कमांडर को किया ढेर

PAN कार्ड में हैं गलती तो घर बैठे फ्री में करें सुधार, इन सिंपल स्टेप्स से हो जाएगा काम