स्पाइसजेट मई में 19 नयी उड़ानों की करेगी शुरुआत , 04 मई से किया जाएगा परिचालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

मुंबई।स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी से अन्य शहरों को जोड़ने वाली 19 नयी उड़ानों के शुरुआत की घोषणा की। इन नयी उड़ानों का परिचालन 04 मई से किया जाएगा।

जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किये जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइसजेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: खत्म होगी हवाई सफर की मुश्किलें, SpiceJet ने उठाया बड़ा कदम

एयरलाइन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 01 अप्रैल से उसने अपने नेटवर्क में 65 नयी उड़ानों को शामिल किया है। इनमें से 40 उड़ानें मुंबई और 10 दिल्ली को जोड़ती हैं। वहीं दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या 08 है। 

मुंबई-कोच्चि-मुंबई की उड़ान को छोड़कर शेष सभी नयी उड़ानें दैनिक होंगी। मुंबई-कोच्चि-मुंबई उड़ान का परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप का आग्रह किया

एयरलाइन ने कहा है कि नयी उड़ानों से मदुरै, जम्मू, कोयंबटूर, देहरादून, जयपुर और गुवाहाटी का संपर्क मुंबई से बेहतर हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

साल के पहले दिन मणिपुर में फिर हुई हिंसा, उग्रवादियों ने की फायरिंग, बम भी फेंके

Lucknow Murder| खूनी खेल खेलने के बाद युवक ने बनाया वीडियो, हत्या करने के बताए कारण

Parikshit Sahni Birthday: 81 साल के हुए परीक्षित साहनी, फिल्मों में नेचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अभिनेता

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द आ सकता है भारत, अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी