संभल पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, दंगा पीड़ित परिवारों को दिए 5 लाख रुपये, बर्क ने BJP को घेरा

By अंकित सिंह | Dec 30, 2024

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल का दौरा किया और 24 नवंबर को संभल में हुई घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक सौंपा। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि संभल ही नहीं पूरा प्रदेश और देश शर्मसार है। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कुछ विवाद थे लेकिन अब यह मामला ख़त्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहां लोग शांति से रह रहे थे लेकिन इसे अशांत कर दिया गया। हमारे पांच लोग मारे गए। हमने संभल के लोगों की आवाज उठाई। 

 

इसे भी पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद पास पुलिस चौकी, भड़के असदुद्दीन ओवैसी, योगी सरकार पर साधा निशाना


सपा सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि यह कैसा न्याय है कि हमारे लोगों को मार दिया गया और हम पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया? हम संविधान में विश्वास करते हैं और हमें उम्मीद है कि न्याय होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) माता प्रसाद पांडे संभल में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, जहां पिछले महीने नवंबर में व्यापक हिंसा देखी गई थी जब एक स्थानीय अदालत ने 500 साल पुराने शाही जामा मस्जिद के धार्मिक चरित्र को निर्धारित करने के लिए पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: अब संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी यूपी पुलिस, उठाया ये बड़ा कदम


प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के कई विधायक शामिल थे, जिनमें इकरा हसन, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद और संभल हिंसा के आरोपी सांसद जिया-उर-रहमान बर्क शामिल थे। संभल जाने से पहले पांडे ने पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने को कहा है। यह घटनाक्रम लगभग एक महीने बाद आया है जब अखिलेश यादव ने सबसे पहले संभल हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा देने का वादा किया था।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?