वन भूमि पर अतिक्रमण कर बोई फसल, अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन अमले को खदेड़ा

By दिनेश शुक्ल | Dec 03, 2020

ग्वालियर। वन परिक्षेत्र ग्वालियर की वीलपुरा वन चौकी के अंतर्गत सुसेरा में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे वन अमले को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। हालांकि साहस का परिचय देते हुए वन अमले ने करीब एक हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। जल्द ही शेष वन भूमि को पुलिस व प्रशासन की मदद लेकर अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले 10 माह में सड़क हादसे में 196 लोगों की गई जान

जानकारी के अनुसार वन विभाग से सेवानिवृत्त एक डिप्टी रेंजर और उसके परिवार के लोगों ने सुसेरा गांव के पास करीब चार से पांच हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें गेहूं व सरसों की फसल की बुवाई कर रखी है। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को वन अमला कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचा, जहां जेसीबी की मदद से सरसों की फसल को नष्ट कर करीब एक हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त काराने की कार्रवाई की गई। वन अमला शेष वन भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई करता इससे पहले ही बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। इसके चलते वन अमले को पीछे हटना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संविदा कर्मियों की छंटनी से नाराज, विरोध प्रदर्शन कर संविलियन की मांग

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो सका। इसके चलते ग्वालियर रेंज और उड़नदस्ते के वन कर्मचारियों को एकत्रित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया था, लेकिन अमला कम होने की वजह से गांव वालों की मदद से अतिक्रमणकारी हावी हो गए, इसलिए पूरी कार्रवाई संभव नहीं हो पाई। अब जल्द ही पुलिस और प्रशासन की मदद से शेष बची वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत