दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर है कई देशों को चिंता: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2016

वाशिंगटन। पेंटागन का कहना है कि दक्षिण चीन सागर के महत्वपूर्ण जलमार्ग को ‘खतरे में डालने’ वाली कोई भी गतिविधि भारत और अमेरिका जैसे देशों की चिंता का विषय है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दक्षिण चीन सागर का महत्वपूर्ण जलमार्ग वैश्विक व्यापार के लिए है। जो कुछ भी इसे खतरे में डालेगा, वह निश्चित तौर पर अमेरिका के लिए चिंता का विषय होगा।’’

 

कुक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि क्षेत्र के अन्य देश भी चिंतित हैं और इन देशों में भारत भी शामिल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की हालिया भारत यात्रा के दौरान चर्चा की गई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब रक्षा मंत्री भारत में थे, तब उन्होंने इस पर चर्चा की थी कि दुनिया के उस हिस्से में चीन की गतिविधियों से क्षेत्र के कई देशों के बीच सवाल उठे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के अपने हित हैं, उसकी नौवहन की अपनी स्वतंत्रता है। मेरा मानना है कि रक्षा मंत्री को लगता है कि भारत इन मुद्दों पर अपने लिए बोल सकता है।’’

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज