नाटिंघम। हाशिम अमला और क्विंटन डिकाक के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 179 रन बनाए। चाय के समय अमला 65 जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज डिकाक 68 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 113 रन जोड़ चुके हैं। अमला इस पारी के दौरान आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले जाक कैलिस, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
लाड्रर्स में पहले टेस्ट में टीम की 211 रन की हार के दौरान नहीं खेले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की शुरूआत खराब रही जब जेम्स एंडरसन ने डीन एल्गर (06) को बैकवर्ड प्वाइंट पर लियाम डासन के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 18 रन कर दिया। अमला ने तेज गेंदबाज मार्क वुड पर चौके के साथ 8000 टेस्ट रन पूरे किए। हेइनो कुन (34) और अमला ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। स्टुअर्ट ब्राड ने कुन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। अमला और डिकाक ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने अर्धशतक भी पूरे किए।