South Afric: सिरिल रामाफोसा दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

केपटाउन । दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सिरिल रामफोसा का समर्थन करेगी, जिससे उनका लगातार दूसरी बार इस पद पर आसीन होना लगभग तय माना जा रहा है। डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) के नेता जॉन स्टीनह्यूसेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब औपचारिक रूप से रामफोसा की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के साथ गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, और समझौते का एक हिस्सा यह है कि रामफोसा राष्ट्रपति होंगे। सांसदों को शुक्रवार को राष्ट्रपति का चुनाव करना है और एएनसी व डीए दोनों दलों के मिल जाने पर संसद में बहुमत हासिल हो जाता है। 


दोनों दल चाहते हैं कि रामफोसा दूसरी बार राष्ट्रपति बनें। यदि रामफोसा एकमात्र नामित उम्मीदवार हुए, तो उन्हें मतदान के बिना सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। स्टीनह्यूसेन ने कहा कि दोनों दल मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं और गठबंधन समझौता हो चुका है। रामाफोसा (71) को लंबे समय से बहुमत प्राप्त था लेकिन पिछले महीने हुए चुनाव में उन्होंने बहुमत खो दिया। उसके बाद रामाफोसा की अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गई है। अगर उन्हें राष्ट्रपति पद पर फिर से आसीन होना है तो उन्हें अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता होगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल