'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर' पर Karisma Kapoor के साथ जमकर नाचीं Sonali Bendre, पुराने समय की यादें हुई ताजा

By एकता | Jul 30, 2023

90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड के पुराने समय की यादें ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में, दोनों अभिनेत्रियां अपनी हिट फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के गाने 'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर' पर डांस करती नजर आ रही हैं। करिश्मा और सोनाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को ये खूब पसंद आ रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Shiv Thakare के साथ स्पॉट हुईं Daisy Shah, फिर फैली लिंक अप की अफवाहें, अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी


अभिनेत्री करिश्मा कपूर हाल ही में सोनी टीवी के शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3' पर बतौर गेस्ट पहुंची थी। यहाँ वह अपनी पुरानी को-स्टार और शो की जज अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे से मिली। दोनों ने मिलकर अपने फैंस के लिए एक रील शूट की। इस रील में दोनों ने साथ में गाने 'म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर' पर डांस किया। वीडियो के साथ अभिनेत्रियों ने कैप्शन में लिखा, 'इसका रीमेक बनाना पड़ा... पुराने समय की याद आ रही है!'


 

इसे भी पढ़ें: ग्लैमरस Sobhita Dhulipala ने हैंडसम हंक Ishaan Khattar के साथ रैंप पर किया वॉक, सोशल मीडिया पर छाए वीडियो


दोनों अभिनेत्रियों की इस रील ने लोगों को बॉलीवुड के पुराने दिनों की याद दिला दी। सोशल मीडिया यूजर्स करिश्मा और सोनाली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ यूजर्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरा पसंदीदा गाना और पसंदीदा हीरोइन।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'आज के बॉलीवुड स्टार्स में इसी बात की कमी है।'

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स