महिला दिवस के दिन राज्यसभा में सोनल मानसिंह की मांग, ऐसे ही मनाया जाए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

By अंकित सिंह | Mar 08, 2021

आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ आज के दिन महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने के लिए कई अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं। इन सबके बीच राज्यसभा में भाजपा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि मैं मांग करती हूं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ऐसे ही अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाए। 


वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 24 साल पहले हमने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की प्रस्ताव रखा था। 24 साल बाद भी हमें संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने और उनकी अदम्य भावना, दृढ़ संकल्प और प्रयासों को सम्मानित करने का दिन है। भाजपा की सरोज पांडे ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देखें तो महिलाएं सशक्त हुई है। महिलाओं को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर भी अपनी राय रखी। कांग्रेस की छाया वर्मा ने कहा कि धरती से लेकर आसमान तक सर्वत्र महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया है। एनसीपी सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने कहा कि कई ऑडिट से यह पता चला है कि 6% से अधिक महिलाओं को नेतृत्व में भूमिका नहीं मिली है। इस बारे में हमें सोचना होगा। इस दौरान कांग्रेस की अमी याग्निक, भाजपा की सीमा द्विवेदी और संम्पतिया उइखे ने भी अपनी राय रखी।   

प्रमुख खबरें

पति की बहन की दूसरी जाति के लड़के से हुई शादी, पत्नी ने मांगा तलाक, अब HC पहुंचा मामला

Champions Trophy 2025 पर पाकिस्तान की किरकिरी, 3 स्टेडियम अभी भी तैयार नहीं, बड़ी-बड़ी फेंक रहा PCB

Khatu Shyam Ji: महाभारत के बर्बरीक कैसे बने कलियुग के खाटू श्याम, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

कुंभ से बड़ा है गंगासागर मेला, मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा, ममता बनर्जी ने केंद्र से की मांग