Maharashtra: पालघर के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से छह ट्रकों को पंहुचा नुकसान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार को देर रात एक पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे सामान से लदे छह ट्रकों को नुकसान हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नाला सोपारा इलाके में श्याम बाग मार्ग पर धानी बाग में देर रात एक बजकर 10 मिनट पर आग लग गई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते 30 और 31 जनवरी को Delhi-Deoghar की उड़ानें रद्द करनी पड़ी, Indigo ने दिया अपना स्पष्टीकरण


दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की भीषण लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, जब आग लगी तब पार्किंग क्षेत्र में लगभग 100 वाहन थे। उन्होंने दावा किया कि घटना के दौरान संभवतः ड्रम में मौजूद रसायन के कारण कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ स्थानीय लोग सुरक्षा डर से अपने घरों से बाहर निकल आये। तड़वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वसई-विरार नगर निगम से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार