By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024
ओडिशा के गंजाम जिले में प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से आभूषणों और नकदी चुराने के आरोप में चार सेवादारों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर में पहाड़ी की चोटी पर स्थित ‘शक्ति पीठ’ मंदिर से चार नवंबर को 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। चोरी की गई वस्तुओं में देवताओं के मुकुट, एक छत्र और देवताओं के मुखौटे शामिल थे। उसने बताया कि आरोपियों की पहचान अमूल्य राणा (28), विकास राणा (20), गोविंदपुर के रबिन कुमार राणा और प्रतापपुर के गौतम राणा के रूप में हुई है।
ये सभी मंदिर के सेवादार हैं जबकि अन्य दो लोगों की पहचान कालिया दास (35) और रायपुर के बलराम नायक (45) के रूप में हुई है। ये दोनों रात में मंदिर में पहरेदारी करते थे।
उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत सामल ने बताया कि कालिया के पास से कटर मशीन बरामद की गई, जबकि बलराम के पास से कुछ बिजली के उपकरण बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि अमूल्य और रबिन के पास से कुल 39,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए चांदी के आभूषण नहीं मिल पाए हैं। सामल ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।