हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत, 116 लोग गिरफ्तार: मनोहर लाल खट्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2023

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है। मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों को नूंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: Russo-Ukrainian War | रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा इलाके में ड्रोन से हमला किया, बंदरगाह पर लगी आग

हिंसा की घटनाओं में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ के लिए पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, हिंसा से जुड़े सभी मामलों की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीमें गठित की जाएंगी। एक बयान में खट्टर ने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार, छह लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो होम गार्ड और चार आम नागरिक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Odisha: भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया

साथ ही कई लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खट्टर ने कहा कि आम लोगों की ‘सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है’। अम्बाला जिले में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर नूंह को आठ हिस्सों में बांटकर निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक में एक-एक आईपीएस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। विज ने कहा, ‘‘हम विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट भी देख रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कुछ मामले रेवाड़ी और गुरुग्राम में भी दर्ज किए गए हैं। हरियाणा हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी और कुछ अन्य स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन करने के सवाल पर विज ने कहा, ‘‘हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। आप जानते हैं, हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है और यह प्रकृति का नियम है, लेकिन मैं सभी को कहना चाहता हूं कि यह (विरोध) शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।’’ हिंसा के पीछे के साजिशकर्ताओं के बारे में सवाल पूछने पर विज ने कहा, ‘‘एक बात स्पष्ट है कि किसी न किसी ने नूंह हिंसा की साजिश रची थी। यह अचानक से अपने आप हुआ हमला नहीं हो सकता है क्योंकि यात्रा (बृज मंडल जलाभिषेक) हर साल निकाली जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने लोगों को इकट्ठा किया, कई जगहों पर पहले से ही पत्थर एकत्र किए गए, गोलियां चलाई गईं और हथियारों का इस्तेमाल किया गया।’’ मोनू मानेसर के वीडियो के बारे में विज ने कहा, ‘‘मैंने वह वीडियो देखा है, वह कहीं भी लोगों को दंगे के लिए नहीं उकसा रहा है, वह लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए कह रहा है।’’

मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। गौ रक्षक मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा दो मुस्लिम लोगों की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्यमंत्री खट्टर ने नूंह में हिंसा को ’दुखद’ बताया और लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें तीन पलवल, दो गुरुग्राम, एक फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं। वहीं, विज ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और नफरत या गलत सूचना फैलाने वालों को चेतावनी दी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग