महादेव ऐप प्रवर्तकों के अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की जांच कर रही है एसआईटी : फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2023

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यहां विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में कुछ वित्तीय व रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। भाजपा विधायक ने पहले कहा था कि महादेव ऐप जैसे कई सट्टेबाजी ऐप देश भर में फैल गए हैं और इन मंचों पर आम लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।

फडणवीस ने अपने जवाब में कहा कि महादेव ऐप मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही कर रहा है। उन्होंने कहा, चूंकि इस अपराध का दायरा पूरे देश में है, इसलिए इस मामले में (महाराष्ट्र पुलिस ने भी) एसआईटीगठित की है, जो शेलार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अगले दो महीनों में जांच करेगी।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान