जो राम को लाए हैं गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल ने किया कांग्रेस में जाने से इनकार, कहा- सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे

By अभिनय आकाश | Sep 10, 2024

अपने गीत जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे से प्रसिद्धि पाने वाले लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब यूटर्न लेते हुए कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। मित्तल ने प्रशंसकों की आलोचनाओं के बाद ये फैसला किया है। इससे पहले कन्हैया लाल मित्तल ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होने का मन है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई मतभेद नहीं है। जिसके बाद से उनके ग्रैंड ओल्ड पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी। मित्तल की नजर जाहिर तौर पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकुला सीट पर थी। भाजपा ने 4 सितंबर को अपनी पहली सूची में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को उसी सीट से मैदान में उतारा।

इसे भी पढ़ें: Haryana: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, विनेश फोगाट के खिलाफ जानें किसे मैदान में उतारा?

अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि दो दिन से मैं ये देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं। उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइंन करने जा रहा हूं। उसे वापस लेता हूं। मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। कन्हैया ने कहा कि हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। 

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी